समझ पर आधारित 
 
प्रश्न  १ - दुःख का अधिकार किसे
नहीं होता ?
१  –
सम्भ्रांत हो 
2 – सूतक लगा हो 
३  –
अच्छी पोशाक पहनी हो  
४ – जीवन निर्वाह के लिए कोई न हो  
प्रश्न २ – पाठ दुःख का अधिकार में बुढ़िया का
डॉक्टर को न बुलाकर ओझा को बुलाना बताता है कि बुढ़िया -------थी |
१ – गरीब 
२ – सभ्य 
३ – दुखी 
४ –  अन्धविश्वासी
ज्ञान पर आधारित 
प्रश्न  – कोई भी बुढ़िया को पैसे क्यों नहीं दे रहा था ?
१ – उसके बेटे की मृत्यु हो गई थी 
२ – भगवाना को सांप ने काटा था 
३ – घर में कमाने वाला कोई नहीं था 
४ – बुढ़िया की पोशाक अच्छी नहीं थी 
अनुप्रयोग पर आधारित 
प्रश्न १ - पाठ दुःख का अधिकार में यदि
बुढ़िया ओझा की बजाय डॉक्टर को बुलाती तो ------- | उचित विकल्प चुनिए -
१ – वह ज़हर निकाल देता
२ – समय पर इलाज हो जाता 
३  –
बच्चे भूख से न बिलबिलाते 
४  –
भगवाना को ज़िंदगी न खोनी पड़ती  
क – केवल १ 
ख  –
१ व ४ 
ग – १ , २ 
व ३   
घ - 
१ , २  व ४ 
स्मरण पर आधारित 
प्रश्न – संभ्रांत महिला ने अपने पुत्र की
मृत्यु का शोक कितने माह तक मनाया ?
१ – दो 
३  –
डेढ़ 
२ – अढाई 
४ – साढ़े तीन 
 
0 comments :
Post a Comment