Ads 468x60px

Social Icons

0

Saturday, 16 May 2020

ALANKAAR ASSIGNMENT FOR CLASS X 2020

निम्नलिखित काव्य पंक्तियों में से अलंकार छांटकर उनके भेद भी लिखिए 

  1. जय हनुमान ज्ञान गुन  सागर , जय कपीश तिहु लोक उजागर 
  2. चन्द्रमा -सा कांतिमय।  मृदु कमल - सा कोमल महा ,
  3. कुसुम - सा हँसता हुआ , प्राणेश्वरी का मुख रहा   | 
  4. “मैया मोरी मैं नही माखन खायो”
  5. “मेरी भव बाधा हरो, राधा नागरी सोय,
    जा तन की झाई परे, श्याम हरित दुति होय।”
  6. मधुबन की छाती को देखो,
    सूखी इसकी कितनी कलियां”।
  7. “हाय फूल सी कोमल बच्ची, हुई राख की ढेरी थी ।”
  8. “कन्हैया किसको कहेगा तू मैया”
  9. हनुमान की पूँछ में, लग न पायी आग।
  10. लंका सारी जल गई, गए निशाचर भाग।।
  11. आगे नदिया परी अपार, घोरा कैसे उतरे पार
  12. राणा ने सोचा इस पार, तब तक चेतक था उस पार।।[1
  13. ]पायो जी मैंने राम रतन धन पायो।

  14. आये महंत बसंत।
  15. जलता है ये जीवन पतंग
  16. तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए।
  17. रघुपति राघव राजा राम।

    1 comments :

    1. you are doing good work. Explore Classes in Dubai and Join Best Activity Courses & Camps.
      Like Martial Arts Classes in Dubai, Music Classes in Dubai, Dance Classes in Dubai and more to improve the creativity for all ages.

      ReplyDelete

     

    Total Pageviews