Ads 468x60px

Social Icons

0

Wednesday, 8 April 2020

kahani lekhan class ix/x 2020

कहानी लेखन के मुख्य  बिंदु ------


  • पात्र संख्या कम हो | 
  • पात्र कथा के अनुसार चलाएं | 
  • एक ही बात या समस्या और एक ही समय की बात करें | 
  • आस पास के वातावरण व् वेशभूषा का वर्णन करें | 
  • प्रारम्भ आकर्षक हो | 
  • ऐसे बिंदुओं को चुने जो कथा के साथ साथ पात्रों को भी लेकर चलें | 
  • कथा वास्तविकता पर आधारित  हो | 
  • आपकी अपनी रचना हो | 
  • कथानक यानी थीम को ध्यान में रखें | 
  • शीर्षक अवश्य दे जो छोटा हो और कहानी पर सटीक उतरता हो | 
  • कहानी में उतार चढ़ाव हो इसलिए विराम चिन्हों का पूरा ध्यान रखें | 
  • कहानी मैं , तुम और हम किसी से भी आरम्भ कर सकते हैं | 
  • पात्र आरम्भ से अंत तक कथा से जुड़े रहें | 
  • कहानी में तालमेल होना आवश्यक है | 
  • समस्या आज के समय की ही हो तथा समाधान भी हो | 
  • कहानी का मुख्य पात्र सरकार द्वारा सम्मानित भी हो | 

  • बच्चों यदि आप इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर कहानी लिखोगे तो कुशल लेखक होने के साथ साथ पूरे ५ अंकों के भागीदार भी बनोगे | 

0 comments :

Post a Comment

 

Total Pageviews