Ads 468x60px

Social Icons

0

Wednesday 16 November 2022

CBE based questions of class ix

 

 प्रश्न -  माँ त्याग की मूर्ति होती है , उसके पास ममता का आंचल होता है , उसका दर्जा तो सिर्फ  उसका ही होता है | पाठ्यक्रम में पढ़ी गई कौन सी कविता के कौन से अंश से यह सम्बंधित है ? स्पष्ट कीजिये |

प्रश्न – प्रेम करना कोई पाप नहीं है लेकिन फिर भी एक स्त्री को अपने प्रेमी से मिलने के लिए चोरी – छिपे क्यों जाना पड़ता  है ? पाठ्यक्रम में पढ़ी गई कविता का कौन सा अंश आपके मन को आंदोलित करता है और क्यों ?

प्रश्न – लड़कों का पालन पोषण कठोर ह्रदय के रूप में किया जाता है | बचपन से ही उन्हें अपने दुःख को प्रकट न करने का प्रशिक्षण दिया जाता है , तो क्या सच में उन्हें दुःख नहीं होता ? कष्ट के दिनों में इनकी सोच किसके जैसी हो जाती  है ? पाठ्यक्रम में पढ़ी गई कविता के  कौन से अंशों से आप इसे सिद्ध करेंगे  ?

प्रश्न – हमारे कर्म हमारा दर्जा निश्चित करते है और यहाँ तक कि हमारे जाने के बाद भी हमारी याद लोगों के दिलों में रह जाती है | हम मर कर भी अमर हो जाते है | ये पंक्तियाँ पाठ्यक्रम में पढ़े गए कौन से पाठों में से है और और इसका सन्दर्भ क्या है ?

प्रश्न – एस दी बर्मन ने कौन से राज्य का लोकगीत किस भाषा में गाया और क्यों ? पाठ्यक्रम में पढ़े पाठ के आधार पर बताएं   |

प्रश्न – हम हर रोज अपने माता – पिता से ऐसी जिद्द कर बैठते है जो वे पूरी नहीं कर सकते लेकिन आपकी जिद्द उन्हें मजबूर करती है वो सब करने के लिए जो वे नहीं चाहते तब उसके परिणाम पाठ्यक्रम में कौन से यात्रा वृतांत जैसे हो जाते हैं , सन्दर्भ सहित स्पष्ट कीजिये |

प्रश्न – यदि आप में कार्य करने की ललक है तो निरक्षरता आपके  विकास में बाधा नहीं बन सकती  | पाठ्यक्रम में पढ़े किस पाठ से आप यह सन्दर्भ स्पष्ट कर सकते है ?

प्रश्न – मैं तुम्हे अपना पुत्र और उतराधिकारी मानता हूँ – गाँधी जी ने यह बात किसके लिए और क्यों कही ?

प्रश्न – मानव का व्यवहार  प्रकृति से कैसे मेल खाता है – पाठ्यक्रम में पढ़ी कविता के आलोक में स्पष्ट कीजिये |

प्रश्न –  ( अ ) गाँधी जी ने ‘ यंग इंडिया ‘ का ही संपादन हाथ में लिया |

( ब ) यंग इंडिया में लिखने वाले ज्यादातर भारतीय थे और गांधीजी इसके माध्यम से देश के युवाओं को जागृत करना चाहते थे |

१ – ( अ ) और ( ब ) दोनों सही है और ( ब ) ( अ ) की सही व्याख्या करता है

२ – ( ब ) ( अ ) की सही व्याख्या नहीं करता |

३ – ( अ ) सही है  लेकिन ( ब ) गलत है |

४ – ( अ ) और ( ब ) दोनों ही एक दूसरे के पूरक नहीं है |

प्रश्न – ‘ भिश्ती ‘ शब्द का सही अर्थ है –

क – खाना पकाने वाला

ख – पानी ढोने  वाला

ग – मश्क में पानी ढोने वाला

घ – पानी पिलाने वाला

प्रश्न –  ( अ ) “ बेटे के मरने पर तेरह दिन का सूतक  लगा है और यहाँ सड़क पर बाज़ार  में खरबूजे बेचने आ गई है |”

( ब ) वह खरबूजे बेचने इसलिए आई थी ताकि अपने  बेटे की  अंतिम विदाई कर सके और घर में भूखे बच्चों और बीमार बहू को खाना खिला सके |

१ – कथन ( अ ) सही है लेकिन कथन ( ब ) उसकी सही व्याख्या  नहीं करता है |

२ – कथन ( अ ) और ( ब ) दोनों ठीक हैं लेकिन कथन ( अ ) ( ब ) का सही कारण नहीं है |

३ – कथन ( अ ) और ( ब ) दोनों सही है और ( ब ) उसकी सही व्याख्या करता है |

४ – कथन ( अ ) गलत है और ( ब ) सही है |

प्रश्न – महादेव देसाई  के स्वभाव में कौन सी बात शामिल नहीं थी –

१ - हाज़िर जवाब

२ – कठोर स्वभाव

३ – घमंडी

४ – सद्भावना पूर्ण

क – ( १) , ( ३ ) ( ४ )

ख – ( १ ) ( ४ )

ग – ( २ ) ( ३ ) ( ४ )

घ – ( २ ) ( ३ )

0 comments :

Post a Comment

 

Total Pageviews