Ads 468x60px

Social Icons

0

Wednesday 16 February 2022

हिंदी प्रश्न पत्र ( term २) अभ्यास हेतु कक्षा 10

 

एन .के बागड़ोदिया पब्लिक स्कूल ,सेक्टर-४ द्वारका

अभ्यास पत्र  -२०२१-२०२२

कक्षा –दसवीं

विषय -हिंदी

समय -2 घंटे

पूर्णांक – 40 अंक

सामान्य निर्देश –

*इस प्रश्न पत्र में कुल दो खंड हैं- खंड ‘क’और खंड ‘ख

*खंड ‘कमें कुल 3 प्रश्न हैं ।दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर लिखिए ।

*खंड ‘खमें कुल 5 प्रश्न हैं ।दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए ।

*कुल प्रश्नों की संख्या 8 है ।

*प्रत्येक प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए यथासंभव क्रमानुसार उत्तर लिखिए ।

खंड क

प्रश्न 1 निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 25 से 30 शब्दों में लिखिए –(2x2-4अंक )

(क) 'केवल वर्तमान क्षण सामने था।' ‘झेन की देन’ और ‘कर चले हम फ़िदा’ इन दोनों पाठों के आधार पर कथन का समर्थन कीजिए।

 

(ख). मानवता के पथ पर चलने हेतु कौन-कौन से गुणों को जीवन में सम्मिलित करना आवश्यक है?  मनुष्यता’ कविता पाठ के आधार पर उत्तर लिखिए।

(ग) जीवन की विषम परिस्थितियों की चुनौतियों को स्वीकार कर साहस, बुद्धि और दृढ़ संकल्प को हथियार बनाकर आगे बढ़ने से विपरीत स्थितियों पर भी विजय प्राप्त की जा सकती है। ‘कारतूस‘ तथा ‘कर चले हम फ़िदा’ के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त कीजिए।

 

प्रश्न 2 निम्नलिखित दो प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग ६०-70 शब्दों में लिखिए –(4x1-4अंक )

(क) नताशा सेना में एक लड़ाकू विमान चालक  की पत्नी है और गर्भवती है | अचानक पता चलता है कि अभी – अभी एक चालक दुर्घटना का शिकार हो गया है | ऐसे में नताशा की मानसिक व् शारीरिक दशा को ध्यान में रखते हुए कर चले हम फ़िदा कविता के आधार पर बताये कि धरती को दुल्हन बनाने के लिए क्या - क्या कुर्बानियां दी जाती हैं ?

 

(ख). लेखक ने चाज़ीन के द्वारा चाय बनाने की प्रकिया का बड़ा ही प्रभावशाली वर्णन किया है। इससे काम के सम्मान की भावना मन में उत्पन्न होती है। जापानियों के इस गुण से प्रेरणा लेते हुए 'कोई काम छोटा नहीं होता ' विषय पर अपने विचार लिखिए।

प्रश्न 3 पूरक पाठ्यपुस्तक संचयन के किन्हीं तीन प्रश्नों में से दो के उत्तरलगभग 40-50 शब्दों में  लिखिए –(3x2-6)

(क) सपनों के से दिन ' पाठ के लेखक ने विस्तार से बताया है कि वे अपनी गर्मी की छुट्टियाँ किस प्रकार बिताते थे। क्या उनका तरीका सही था? तर्कसहित उत्तर लिखिए। किसी कार्य को सफलतापूर्वक करने हेतु समय प्रबंधन और पूर्व योजना की आवश्यकता पर टिप्पणी कीजिए।

 

(ख) 'हरिहर काका' पाठ में लेखक ने बताया है कि गाँव की ठाकुरबारी का विकास जिस गति से हुआ, वैसा किसी और क्षेत्र में नहीं हुआ। यदि गाँव में अन्य चीज़ों; जैसे- स्कूल, अस्पताल, वृद्धाश्रम आदि का भी विकास हुआ होता, तो शायद हरिहर काका को वैसी दुर्गति नहीं झेलनी पड़ती। हरिहर काका की दुर्गति के ज़िम्मेदार सिर्फ़ महंत और भाई ही नहीं थे, गाँव के लोगों का नज़रिया भी था, इस विषय पर टिप्पणी लिखिए।

 

(ग) पाठ टोपी शुक्ला में आये टोपी की जगह आप और इफ्फां की जगह आपका मित्र होता वो दादी जो आपको टोपी की दादी की तरह तो नहीं उससे कुछ अच्छा व्यवहार करती  है और आपके मित्र की दादी का व्यवहार बहुत कटु है तो क्या आप अपनी दादी को बदलने का प्रस्ताव अपने मित्र के सामने रखोगे | पाठ के आधार पर टोपी की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए अपना पक्ष तर्क सहित रखिये |

खंड ख (लेखन)

प्रश्न 4 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संकेत बिंदुओ के आधार पर लगभग 150 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए –(6अंक )

(क)दुर्लभ होता है अच्छा मित्र

·      अच्छा मित्र कौन

·      व्यवहार

·      परिणाम और प्रभाव

(ख )आधार कार्ड मेरी पहचान

·      उपयोगिता

·      पहचान का माध्यम

·      सुरक्षा का प्रतीक

(ग)चलो स्कूल चलें

*वर्तमान स्थति

*शिक्षा की आवश्यकता

*संदेश 

 प्रश्न 5 झुग्गी – झोंपड़ी  में आवश्यक जन – सुविधाओं की अव्यवस्था का उल्लेख करते हुए समाचार पत्र में प्रकाशन हेतु संपादक को पत्र लिखिए |(5 अंक )

                                                     अथवा

भारतीय स्टेट बैंक , शाखा अजमेर में बचत बैंक खाता  खोलने हेतु शाखा प्रबंधक को पत्र लिखिए |

प्रश्न 6 (क)आपके विद्यालय में विद्यार्थी “ समय प्रबंधन कैसे करें व उसके लाभ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाना है  । विद्यालय के छात्र  प्रभारी की ओर से एक सूचना तैयार कीजिये |                                                                  (२.5 अंक )

                                                    अथवा

आपके विद्यालय में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है | इसकी सूचना देते हुए छात्रों के लिए एक सूचना तैयार कीजिये |

(ख)नव चेतना – संस्था एक काव्य पाठ का आयोजन करना चाहती  है | सदस्यों के सूचनार्थ एक सूचना तैयार कर समाचार पात्र में प्रकाशनार्थ भेजिए |  (२.5 अंक )      

                                                  अथवा

आपके विद्यालय में खेल कूद का आयोजन किया जा रहा है | विद्यार्थी संघ के सची की हैसियत से नोटिस बोर्ड पर लगाने के लिए एक सूचना तैयार कीजिये |

प्रश्न 7(क) पंखों की बिक्री हेतु  एक विज्ञापन तैयार कीजिये | (२.5 अंक )

                                                             अथवा

किसी स्कूटर या मोटर साइकिल की बिक्री बढ़ाने  वाला एक  विज्ञापन तैयार कीजिये |।

(ख)विश्व  पुस्तक मेले का एक विज्ञापन तैयार कीजिये | (२.5 अंक )

अथवा

अंजुमन पब्लिक स्कूल दिल्ली -६ में एक टंकक की आवश्यकता हेतु एक विज्ञापन तैयार कीजिये |

प्रश्न 8 – खुली आँखों से सपने देखते हुए मैं ------ विषय पर एक लघु कथा  लगभग (१०० -१२० ) शब्दों में लिखिए |                (5 अंक )

                                              अथवा   

जब मैंने पहली बार उसे गोद में उठाया तो मेरे जीवन के मायने ही बदल गए ----- पर आधारित एक लघु कथा लगभग १०० – १२० शब्दों में लिखिए |

 

 

0 comments :

Post a Comment

 

Total Pageviews