Ads 468x60px

Social Icons

0

Wednesday 8 September 2021

अतिथि कब जाओगे , तुम ( बहुवैकल्पिक प्रश्न )

 

तुम कब जाओगे अतिथि ( बहुवैकल्पिक प्रश्न )

1.      “तुम कब जाओगे अतिथि” किसके द्वारा रचित है?

a)  यशपाल

b)  बछेंद्री पाल

c)  शरद जोशी

d)  श्रीराम शर्मा

2.      अतिथि के आगम का कौनसा दिन चल रहा था?

a)  पहला

b)  पांचवा

c)  तीसरा

d)  चौथा

3.      दूसरे दिन रात को लेखक अतिथि को कह ले गया?

a)  सिनेमा

b)  चिड़ियाघर

c)  रेस्टोरेंट

d)  मंदिर

  4.छोर का कौन सा पर्यायवाची नहीं है?

   a) किनारा

   b) प्रकट

   c) सीमा

   d) कोना

5. अतिथि किसके पन्ने पलट रहा था?

a) उपन्यास

b) कैलेंडर

c) फिल्मी पत्रिका

d) गणित की किताब

7. अंतरंग का क्या अर्थ है?

a) गहरा

b) निश्चिंत

c) रंगो के भितर

d) बेचैनी

8. क्या अतिथि हमेशा देवता होता है?

a) हाँ

b) नही

9. आशांका का अर्थ क्या है?

a) भरोसा

b) ध्यान

c) खतरा

d) खुशी

10. अतिथि को रात के भोजन में क्या दिया गया?

a) दो सब्ज़ियां और रायता

b) दो सब्ज़ियां और खिचड़ी

c)  दो सब्जियां और रोटी

d) दो सब्ज़ियां, रायता और मीठा

प्रश्न १) अतिथि को अतिथि क्यों कहा गया है ।

१) क्यों की वह कभी समय पर नहीं आते

२) क्यों की वह कभी तिथि बता कर नहीं ।

३) क्यों की वह तिथि पर आते है ।

४) १ और ३ दिनों ।

प्रश्न २ ) कभी समय पर न आने वाले यह अतिथि के लिए क्या है

१) एक शब्द के  अनेक शब्द ।

२ ) अनेक शब्द के एक शब्द ।

३) १ और २

३ ) पाठ के लेखक का नाम बताए

१) शरद जोशी

२) श्रवण जोशी

३) शारदा  जोशी

४ ) शारद जोशी

) लेखक किससे  परेशान है ?

क) पत्नी से

ख) अतिथि  से

ग) गर्मी से

घ) बाई से

१५ ) "आखिर मे भी तो मनुष्य हूँ " यह किसने कहा ?

क) अतिथी ने

ख) पत्नी ने

ग) लेखक ने

घ) बच्चो ने

१६ ) अतिथी कितने दिन लेखक के घर पर रहा ?

क)4 दिन

ख)5 दिन

ग)6 दिन

घ)7 दिन

१७) लेख अतिथि से क्या चाहता है?

1.ताकि वह मेहमानों के साथ अधिक समय बिता सके

2.कि वह एक और दिन उसके साथ रहे

3.कि वह जल्दी चले

4. इनमे से कोई भी नहीं

१८ )लेखक के घर कितने मेहमान आए थे?

1.एक

2. दो

3. नौ

4. आठ  

२० ) अतिथि अपने घर वापस क्यों नहीं जाना चाहता था ?

1. वह आरामदायक महसूस कर रहा था

2. वह खुश था क्योंकि वह कुछ नहीं कर रहा था

3. वह काम कर रहा था

4. इनमे से कोई भी नहीं

२१ )  मामा जी ने किस दिन कपडे डोभी को धोने के लिए दिए ?

पहले दिन

२ . दूसरे दिन

३ . तीसरे दिन

४ . चौथे दिन

२२ )  जिस दिन मामा जी अथिति बन कर घर आये उस दिन लेखक की कैसे भावनाये महेसस हो रही थी  ?

१ . अज्ञात  ख़ुशी

२ . बहुत  दुःख

३ . अज्ञात आशंका

४ . अज्ञात गुस्सा

२३) .लेख क अंत में दुखी हो कर अतिथि से क्या कहता है?

 क) और कितना परेशान करोगे

 ख) कब तक ठहरोगे

 ग) कितनी बात करोगे

घ) उफ, तुम कब जाओगे, अतिथि?

२४ )लेखक की पत्नी ने अतिथि से दुखी होकर क्या बनाया ?

 क) खिचड़ी

 ख) पुलाव

 ग) आलू

घ) खीर

२५ )लॉण्ड्री में कपड़े देने की बात सुनकर लेखक की पत्नी को क्या लगा?

क) अब अतिथि चला जाएगा

ख) खर्च बढेगा

ग) समय लगेगा

घ)अतिथि और कुछ दिन रहेगा

२६ ) -लेखक की सहनशक्ति किस दिन ज़वाब देने वाली थी?

1.दूसरे

2.पाँचवे

3.तीसरे

4.चौथे

२७ ) लेखक ने लंबे समय के लिए गले पड़े अतिथि को क्या माना है?

1.मित्र

2.देवता

3.भाई

4.राक्षस

प्रश्न.२८ ) "क्या तुम्हें तुम्हारी पृथ्वी नहीं पुकारती ?" लेखक द्वारा बोले गए इस वाक्य मैं पृथ्वी का क्या अर्थ है ?

क) लेखक का घर

ख) अतिथि का घर

ग) पृथ्वी का अर्थ एस्ट्रोनॉट्स के घर से है

घ) उपयुक्त मैं से कोई नहीं ।

प्रश्न २९ ) लेखक किस प्रकार की मुस्कुराहट से अतिथि से मिलता था ?

क) आशा बाहरी मुस्कुरहाट

ख) एक आम मुस्कुराहट

ग) स्नेह – भीगी मुस्कुराहट

घ) डरावनी मुस्कुराहट

प्रश्न.३) लेखक के सत्कार का आखरी छोर बाकी के मेहमानों के साथ कब खत्म हो जाता है ?

क) लॉन्ड्री मैं कपड़े धुलकर

ख) दोपहर के भोजन को लांच बनाकर ।

ग) अच्छा स्वागत करके

घ) सिनेमा दिखाकर

प्रश्न ३१ ) श्रीं शरद जोशी जी का जन्म कब हुआ था ?

क) सन् 1931

ख) सन् 1933

ग) सन् 1930

घ) सन् 1935

प्रश्न ३२ ) लेखक के अनुसार अतिथि को कितने दिनों मैं चले जाना चाहिए था ?

क) पांच

ख) दो

ग) तीन

घ) चार

प्रश्न.३३ )  अतिथि के आने के बाद चादर कितनी बार बदली गई?

क) 1

ख) 2

ग) 3

घ) 4

 

प्रश्न ३४ ) लेखक और अतिथि  ने इनमें से किस विषय की चर्चा नही की?

क) बच्चे

ख) तबादले

ग) भविष्य

घ) महँगाई

प्रश्न ३५ ) कौन सी सूर्य की किरण लेखक के सहनशीलता की अंतिम सुबह होगी?

क)पांचवी

ख) चौथी

ग) सातवीं

घ)पहली

प्रश्न ३६ ) लेखक को अतिथि से क्या आशा थी?

क) की वह अपने कपड़े खुद धो लेगा

ख) की वह खिचड़ी नही खायेगा

ग)की वह पांचवे दिन घर वापस लौट जाएगा

घ) की वह चौथे दिन घर वापस लौट जाएगा।

प्रश्न ३७ ) ""जब लेखक फिल्मी पत्रिका के पन्ने पलट रहा था तो अतिथि उपन्यास पढ़ रहा था।""

क) सही

ख) गलत

३८ ) किसके आगमन पर लेखक को बहुत परेशानी हो रही है?

(क) पुत्र के

(ख) अतिथि के

(ग) पत्नी के

(घ) शिक्षक के

३९ ) .अतिथि कितने दिनों से लेखक के घर में रह रहा है?

(क) पाँच दिनों से

(ख) सात दिनों से

(ग) दो दिनों से

(घ) चार दिनों से

४० ).पति-पत्नी ने मेहमान का स्वागत कैसे किया?

(क) गुस्से के साथ

(ख) स्नेह के साथ

(ग) प्रेम के साथ

(घ) इनमें से कोई नहीं

४१ ).लेखक की आर्थिक दशा कैसी थी?

(क) बुरी

(ख) बहुत अच्छी

(ग) दयनीय

(घ) इनमें से कोई नहीं

४२ ) .जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया, तो किसके व्यवहार में परिवर्तन हो गया?

(क) पड़ोसी के

(ख) गाँववालों के

(ग) लेखक के

(घ) इनमें से कोई नहीं

४३ ) .भारतीय संस्कृति में अतिथि को क्या माना जाता है?

(क) पिता

(ख) भगवान

(ग) परिवार

(घ) इनमें से कोई नहीं

४४ ).लेखक ने लंबे समय के लिए गले पड़े अतिथि को क्या माना है?

(क) मित्र

(ख) देवता

(ग) भाई

(घ) राक्षस

४५ ).लेखक ने चौथे दिन अतिथि को क्या खिलाया?

(क) पुलाव

(ख) बिरयानी

(ग) खिचड़ी

(घ) इनमें से कोई नहीं

४६ ) .अतिथि के न जाने से लेखक की भावनाएँ किसका स्वरुप ग्रहण कर रही हैं?

(क) गालियों का

(ख) प्रेम का

(ग) स्नेह का

(घ) ईर्ष्या का

४७ ).अतिथि द्वारा किसके बारे में पूछे जाने पर पत्नी की आँखें बड़ी हो गईं?

(क) भोजन के

(ख) पढ़ाई के

(ग) धोबी के

(घ) पानी के

प्रश्न ४८ )- शरद जोशी एक --- है

क – लेखक

ख – कलाकार

ग – व्यंग्यकार

घ – उपहासक  

0 comments :

Post a Comment

 

Total Pageviews