रहीम के दोहे (
बहुवैकल्पिक प्रश्न )
प्रश्न 1 तलवार को बड़ा क्यों कहा गया है ?
(I)
धागा काटने के
लिए
(II)
सब्जी काटने
के लिए
(III)
शत्रु के
विनाश के लिए
(IV)
गर्दन काटने
के लिए
प्रश्न 2 दूध के फटने की तुलना किससे की गई
है ?
(I)
मक्खन
(II)
लस्सी
(III)
बिगड़ी बात से
(IV)
दही से
प्रश्न 3 चित्रकूट में किसके कष्टों का निवारण हुआ ?
(I)
राम
(II)
रहीम
(III)
कबीर
(IV)
हरि
प्रश्न 4 रहीम ने दोहे को दीरघ क्यों कहा है ?
(I)
कम शब्द के
कारण
(II)
बिना अर्थ के
कारण
(III)
गहरे अर्थ के
कारण
(IV)
कम शब्दों से हंसाने
वाले
प्रश्न 5 किस के जल को व्यर्थ कहा गया ?
(I)
नाला
(II)
तालाब
(III)
पंक
(IV)
सागर
प्रश्न ६ रहीम जी के अनुसार कौन
से लोग चित्रकूट जाते है ?
१)जिसे सजा मिली हो
२) जिस पर भारी विपदा आती हैं
३)सिर्फ भगवन
४) जिसे पश्चाताप हो
प्रश्न ७ दूध से मक्खन कब नहीं
बन सकता ?
१
– गर्म दूध
२
– ठंडा दूध
३
– फटा हुआ दूध
४
– जला हुआ दूध
प्रश्न ८ रहिमन पानी राखिए, बिनु पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरै, मोती, मानुष, चून॥ इस दोहे में रहीम जी ने पानी शब्द
का प्रयोग किस अर्थ में किया है ?
१)सम्मान
२) जल
३) अपमान
४) बेशर्म
प्रश्न 4 ) रहीम जी के अनुसार कौन
सी चीज हमे दुख से निकलती हैं ?
१) अपनो का साथ
२) भगवान पर विश्वास
३) धन
४) १ और २ – दोनो
प्रश्न ९ जहाँ सुई की जरूरत होती है वहाँ तलवार का कोई
काम नहीं होता । इसे हमे क्या सीख
मिलती
है ?
१) तलवार और सूई दोनो अपने पास रखनी चाहिए ।
२) दोनो का अपना महत्तव है।
३) हर एक चीज़ का अपनी-अपनी जगह महत्त्व
होता है। किसी भी चीज को कम नही समझना चाहिए ।
४) उपयुक्त सभी
प्रश्न १० मुसीबत में व्यक्ति का साथ कौन देता है
?
१ – निजी संपत्ति
२ – पराया धन
३ – रिश्तेदार
४ – चुराया हुआ धन
प्रश्न ११ दोहे में अवध नरेश किसके लिए प्रयोग
किया गया है ?
१ – अवध के नवाब
२ – अयोध्या के राजा राम
३ – ब्रज के राजा के लिए
४ – द्वारका के राजा कृष्ण
प्रश्न १२ दोहे में अक्षर ------
१ – बहुत अधिक होते है
२ – निरर्थक होते है
३ – व्यापक होते हैं
४ – थोड़े होते है
प्रश्न १३ रहीम ने पंक जल को धन्य क्यों कहा है ?
१ – लोगों की प्यास बुझाता है
२ – प्रकृति की प्यास बुझाता है
३ – मीठा होता है
४ – जीवों की प्यास बुझाता है
प्रश्न १४ रहीम ने नट
की तुलना किससे की है ?
१ – हिरण
२ – कस्तूरी
३ – दोहा
४ – करतब
प्रश्न १५ मीठी वाणी बोलने से क्या
होता है ?
१ – सब अपने हो जाते हैं
२ – मन को शांति मिलती है
३ – सब मूर्ख समझते है
४ – मतलबी हो जाते है
प्रश्न १६ रहीम ने चटकाय शब्द किस सन्दर्भ में कहा है ?
१ – धागा टूटना
२ – सम्बन्ध टूटना
३ – विश्वास टूटना
४ – तोड़ना
प्रश्न १७ समुद्र किसका पात्र है ?
१ – प्रशंसा का
२ – निंदा का
३ – सराहना का
४ – धोखे का
प्रश्न १८ लोग कहते है दुःख
बांटने से कम होता है लेकिन रहीम कहते है –
१ – दुःख बढ़ जाता है
२ – दुःख छंट जाता है
३ – पीड़ा देता है
४ – छिपाना चाहिए
प्रश्न १९ – जलज किस प्रकार जल का
संचय करता है ?
१ – अपनी नाल में
२ – नाभि में
३ – जड़ में
४ – टहनियों में
0 comments :
Post a Comment