पाठ – तीसरी कसम
स्मरण पर आधारित
प्रश्न – शैलेन्द्र फिल्म तीसरी कसम के कौन थे ?
क – कलाकार
ख – गीतकार
ग – साहित्यकार
घ –शिल्पकार
प्रश्न – फिल्म तीसरी कसम में राजकपूर की क्या भूमिका थी ?
क – हीराबाई
ख – हीरामन
ग – गाड़ीवान
घ – शो- मैन
अनुभव आधारित
प्रश्न – फिल्म तीसरी कसम के आधार
पर बताइए कि एक सच्चा दोस्त ----- नहीं होता |
क – मददगार
ख – आगाह करने वाला
ग – आलोचक
घ – दो से चार बनाने वाला
विश्लेषण -
प्रश्न – शैलेन्द्र एक सच्चे साहित्यकार थे क्योंकि वे अपनी ----------करना चाहते थे |
क – आत्मा की भूख शांत
ख – फिल्म बनाना
ग – सच्चाई दिखाना
घ – रुचियों का परिष्कार
प्रश्न – कथन – तीसरी कसम
शैलेन्द्र के जीवन की पहली और आखिरी फिल्म थी |
कारण – तीसरी कसम को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक मिला |
१ – कथन और कारण दोनों ठीक हैं और एक दूसरे की व्याख्या भी करते हैं |
२ – कथन ठीक हैं लेकिन कारण गलत है |
३ – कथन और कारण दोनों ठीक हैं लेकिन एक दूसरे की व्याख्या नहीं करते
|
४ – कथन ठीक है लेकिन कारण गलत है |
अनुभव आधारित
प्रश्न – फिल्म तीसरी कसम में
राजकपूर को लोग समीक्षक और कला मर्मज्ञ
आँखों से बात करने वाला कहते हैं आप इस कोटि में अपने किस कलाकार को रखना चाहोगे ?
फिल्म का नाम बताते हुए उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए |
प्रश्न – राजकपूर ने फिल्म
तीसरी कसम को बनाने पर शैलेन्द्र को अपनी सहमती नहीं दी |इसी प्रकार आपने कभी अपने
मित्र की किसी बात पर असहमति दिखाई हो और
दोस्ती में तनाव आया हो तो उस परिस्थिति में आपने इस रिश्ते को कैसे संभाला
, कोई तीन उपाय बताते हुए तर्कपूर्ण उत्तर
दीजिए |
प्रश्न – शैलेन्द्र ने फिल्म के न चलने के कारणों को जानने के बाद भी
फिल्म बनाई और वह नहीं चली | इसी प्रकार आपने भी कोई काम , कारण जानने के बाद भी किया हो तो उसके क्या
परिणाम हुए ? ६० – ७० शब्दों में तर्कपूर्ण उत्तर दीजिए | ३ अंक
विशलेषण आधारित
प्रश्न – पाठ तीसरी कसम में हीरामन का बात – बात पर कसम खाना आपको उसकी किस विशेषता को अपनाने की
प्रेरणा देता है और क्यों ? ५० – ६० शब्दों में कारण बताते हुए उत्तर लिखिए | ३ अंक
प्रश्न – क्या फिल्म ‘तीसरी
कसम ‘ में समाज का हीराबाई को इज्जत की नज़रों से न देखना उचित था ?
तत्कालीन तथा वर्तमान समाज से तुलना करते
हुए स्पष्ट कीजिए | ३ अंक
प्रश्न - पाठ ‘तीसरी कसम’ में हीरामन की ईमानदारी और संवेदनशीलता तुम्हें
किन जीवन मूल्यों की याद दिलाती है? उचित विकल्प चुनिए –
क – त्याग और सम्मान
ख – वचनबद्धता और कटुता
ग – सादगी और शुद्धता
घ - भावुक और कसम
प्रश्न – क्या हीरामन का
चरित्र समाज को सशक्त और मानवीय बना सकता है ? पाठ तीसरी कसम के आधार पर अपना पक्ष
स्पष्ट करते हुए कोई तीन कारण लिखिए |
३ अंक
प्रश्न – हीराबाई की ---------- बोली पर रीझता हुआ राजकपूर हिरामन बन
गया |
१ – मनुआ – नटुआ
२ फेनु – गिलासी
३ – महिमामय
४ – आँखों से बोलना